Simdega: डीसी आर. रॉनीटा ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम-बागवानी योजना, अमृत सरोवर, नीलांबर-पीतांबर योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, पशुधन योजना, मनरेगा जियो टैग, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सिडिंग और एरिया ऑफिसर एप्प समेत कई योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सभी प्रखंड का ओवर ऑल मनरेगा रैकिंग पर प्रकाश डाला गया. केरसई प्रखंड अन्य प्रखंडों के मुकाबले मनरेगा में प्रथम स्थान पर रहा. DC ने कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी प्रखंडों के बीडीओ से कहा कि प्रखंडों में मनरेगा अन्तर्गत कार्य में बेहतर सुधार और प्रगति लाने की आवश्यकता है. कोलेबिरा प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा के तहत गांव में तीन योजना संचालित होते पाया गया. डीसी ने प्रत्येक गांव में 5 योजना सुचारू रूप से संचालित करते रहने का निर्देश दिया. बानो, कोलेबिरा, ठेठईटांगर, पाकरटांड़ एवं सिमडेगा प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा कार्य में कम प्रगति पाई गई. इसे भी पढ़ें– राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-our-journey-is-against-the-ideology-of-bjp-and-rss-media-not-with-the-opposition/">राहुल
गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं डीसी ने सभी बीडीओ को मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित सरकार की योजनाओं एवं कार्यों का ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्य प्रगति के इन्डीकेटर में सुधार न होने पर बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया. एक सप्ताह में लंबित कार्यो को पूर्ण एवं कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. मनरेगा के कार्यों के सफल क्रियान्वयन से संबंधित पंचायत सचिव, बीपीओ, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अरूण वाल्टर संगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरडीए के कर्मी और डीपीएम पंचायती राज मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-we-demolished-al-qaeda-offices-not-madrasas/">हेमंत
बिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें [wpse_comments_template]
सिमडेगा: DC ने की ग्रामीण विकास विभाग की बैठक, दिये निर्देश











































































Leave a Comment