Simdega : उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को बाल संप्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज बालक/बालिका गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने रसोई, डायनिंग हॉल, कोर्ट, पढ़ाई रूम का भी मुआयना किया. उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी हासिल की. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सहयोग विलेज बालक/बालिका गृह में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा, कंप्यूटर क्लास इत्यादि व्यवस्था की डीसी ने जानकारी ली और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से बच्चों के बारे में जाना. बच्चों को मुहैया कराए जा रहे मूलभूत सुविधाओं के बारे में डीसी ने तहकीकात की. डीसी ने बच्चों को मिलने वाले पोषक आहार के बारे जाना एवं रसोई में जाकर निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-under-one-week-one-lab-all-37-csir-labs-of-the-country-will-take-research-to-the-public/">धनबाद
: “वन वीक-वन लैब” के तहत देश के सभी 37 सीएसआईआर लैब जनता तक ले जाएंगी रिसर्च 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/21rc_m_104_21082023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment