डीसी और एसपी ने बांसजोर एवं जलडेगा प्रखंड का दौरा किया
Simdega: उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जिले के बांसजोर और जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. आम चुनाव के मद्देनजर बांसजोर प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगेरा और राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोबगा एवं जलडेगा प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लमडेगा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने बोंगेरा राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शौचालय का निरीक्षण किया जहां पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें-रांची के ओझा मार्केट में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
उपायुक्त ने मिड डे मील का लिया जायजा
उपायुक्त ने बोंगेरा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन का भी जायजा लिया. उन्होंने रसोइयों को गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाकर बच्चों को देने को कहा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रोबगा स्कूल पहुंच बच्चों को मुहैया कराई जाने वाली रागी लड्डू (मडुआ लड्डू) खाकर उनकी गुणवत्ता का जांच की. उपायुक्त ने रागी लड्डू खाने के पश्चात और अच्छे से बनाकर बच्चों को खिलाने की बात कहीं. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये. वहीं पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार ने मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता व अति संवेदनशीलता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कैद
[wpse_comments_template]