Search

सिमडेगाः मासूम की हत्या कर जंगल में छिपाया शव, आरोपी की जमकर पिटाई

Simdega: मासूम की निर्मम हत्या की खबर सामने आयी है. घटना पाकड़टांड थाना क्षेत्र के कोबांग बिरहोर टोले की है. काफी ढूंढने के बाद जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो लोगों को स्थानीय युवक निर्मल किडो पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने आरोपी निर्मल किडो की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसे पढ़ें- सीएनटी-एसपीटी">https://lagatar.in/case-registered-in-gumla-police-station-in-cnt-spt-and-pathalgadi-case-will-be-returned-cm-consents-to-the-proposal/">सीएनटी-एसपीटी

व पत्थलगड़ी मामले में गुमला थाने में दर्ज केस होगा वापस, प्रस्ताव पर सीएम ने दी सहमति
[caption id="attachment_394206" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/pakartand.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> पाकड़टांड थाने की तस्वीर[/caption] जानकारी के अनुसार, आरोपी निर्मल किडो अपने बस्ती के एक मासूम बच्चे को जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, और घायल आरोपी निर्मल किडो को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस बच्चे के शव को कब्जे में लेकर घटना की वजह को लेकर पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-special-camp-for-e-kyc-under-pm-kisan-samman-nidhi-scheme-farmers-reaching-pragya-kendra/">पाकुड़

: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाइसी के लिए विशेष कैंप, प्रज्ञा केन्द्र पहुंच रहे किसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp