कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी, रिहा करने का आदेश इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sisters-will-send-rakhi-to-brothers-in-waterproof-envelopes-the-price-is-rs-10/">बोकारो
: वाटरप्रूफ लिफाफों में बहनें भाईयों को भेंजेगी राखी, 10 रूपये है कीमत
पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को उपेंद्र शर्मा नवाटोली डैम में नहाने गया था. लेकिन वो घर वापस नहीं लौटा. लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने नवाटोली डैम में एक शव को देखा. लोगों ने शव मिलने की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. इसे भी पढ़ें - बॉलीवुड">https://lagatar.in/ed-files-money-laundering-case-against-bollywood-producer-prerna-arora/">बॉलीवुडप्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज
बॉडी बिल्डिंग गेराज में काम करता था
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र अपने रिश्तेदार के यहां बॉडी बिल्डिंग गेराज में काम करता था और वह काफी शराबी था. लोगों को शक है कि वो शराब पी कर नहाने गया होगा. जिस कारण वो डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - नक्सल">https://lagatar.in/companies-are-not-getting-insurance-85191-soldiers-officers-state-engaged-in-anti-naxal-campaign/">नक्सलविरोधी अभियान में लगे राज्य के 85191 जवानों-अधिकारियों की बीमा के लिए नहीं मिल रही कंपनियां [wpse_comments_template]

Leave a Comment