Search

सिमडेगा: जिले की एकता पूरे देश में मिसाल: विधायक भूषण बाड़ा

Simdega: मुहर्रम के मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के बैनर तले अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसपी कुमार सौरभ उपस्थित थे. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिले की एकता पूरे देश मे मिसाल है. आज हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए कौम एवं देश की तरक्की के लिए नेक नीयती के साथ काम करने की जरूरत है. इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शों को अपनाते हुए बुराई, अहंकार और आतंक के विरुद्ध वातावरण बनाएं. आप सभी के सहयोग से सिमडेगा जिले में सभी वर्ग और तबके के लोग हमेशा से ही आपसी प्रेमभाव और सद्भाव के साथ रहते आए हैं. इसमें किसी को खलल डालने न दें. हमारी सरकार मुसलमानों के साथ खड़ी है. इसे भी पढ़ें-तिरंगा">https://lagatar.in/tricolor-is-the-pride-of-every-person-of-the-country-manish-jaiswal/">तिरंगा

देश के हर व्यक्ति का अभिमान है : मनीष जायसवाल

प्रतियोगिता में खैरन टोली मोजाहिद मुहल्ला प्रथम

मौके पर अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में खैरन टोली मोजाहिद मुहल्ला को प्रथम, इस्लामपुर को दूसरा और ईदगाह मुहल्ला को तीसरा स्थान मिला. सभी सफल प्रतिभागियों को विधायक भूषण बाड़ा, एसपी सौरभ कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, बीडीओ अजय कुमार, सीओ प्रताप मिंज, थाना प्रभारी दयानन्द कुमार ने उपहार देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-jmm-workers-celebrate-cms-birthday-by-cutting-cake/">हजारीबाग:

झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काट मनाया सीएम का जन्मदिन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MMMM-3.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

ये रहे मौजूद

मौके पर मुस्लिम समाज के कई पदधारी, कमेटी के सदस्य सहित संतोष सिंह, मौके पर कमेटी के सदर डॉ इकबाल, सज्जाद अंसारी, मो अलाउद्दीन खान, मो. इकबाल साहब, सब्बा महताब, अब्दुल मन्नान खान, शमीम फौजी साहब, सलमान खान, रुस्तम खान, वशिम खान, शरीफ खान, मो अनस, मो साबिर, अजीमुल्ला अंसारी सहित संतोष गुप्ता, अख्तर खान, निरोज बाड़ा, सोनल, सागर, बन्नू, डीडी सिंह, राहुल व मुस्लिम समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp