Simdega : ठेठईटांगर प्रखण्ड मैदान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉकआउट अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी सह पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया उद्घाटन. ठेठईटांगर प्रखण्ड मैदान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉकआउट अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी सह पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज व बीडीओ पंकज कुमार, सीओ समीर कच्छप, थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश भी उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. अपने सम्बोधन में जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक मौका मिले, इसके लिए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रयासरत है. जिले के विकास में न सिर्फ हॉकी बल्कि फुटबॉल खेल भी रीढ़ की हड्डी बन सकता है. इसे भी पढ़ें–
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karni-sena-burnt-effigy-of-chief-minister-hemant/">जमशेदपुर : करणी सेना ने मुख्यमंत्री हेमंत का पुतला फूंका
कार्यक्रम में कई लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रणधीर रंजन, शीतल एक्का, निरोज बाड़ा, तिलका रमण, सोनल लकड़ा, लीला नाग, जुली लुगुन, बिपिन बाड़ा, राहुल टेटे, मंजू तिर्की, प्रतिभा कुजुर, मरीज बेक मौजूद थे. जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मो. कयूम सहित असजद अफरीदी, प्रिंस कुमार, मो हासिम, मो. अशफाक, साजिद आलम, बिक्कू कजमार, मो. कासिम, मो. आकिब, मो. आवेश, मो अकरम, मो.राजा, सुजीत कुमार, मो. खालिद, मनोज कुमार, मिथिलेश पांडेय, आभास दास, शुभम कुमार, सोनू, मो. जुनैद, मो वाहिद, नीतीश कुमार, इरफान आलम, मो. नौसाद, मो. वसीम, मो. हलिश सक्रिय भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें–
जल">https://lagatar.in/jamshedpur-shashibhushan-dubey-became-the-president-of-the-minority-secondary-teachers-association-nageshwar-became-the-secretary/">जल का एक-एक बूंद किसान और प्रत्येक जीव के लिए महत्वपूर्ण- डॉ. दिनेश रूसिया [wpse_comments_template]
Leave a Comment