Simdega : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित सोमवार को कोलेबिरा मे 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का सत्यापन किया गया. मतदान केंद्र संख्या 2, 3, 4, 11, 13, एवं 14 का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, सिमडेगा ने मतदाता पन्ना का सत्यापन किया. हाउस टू हाउस का भी सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान बीएलओ रजिस्टर, करेक्शन स्लिप एवं चिपकाये गए स्टीकर की जांच की गई. वहीं निरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची में पाए गए मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, शादी होकर चले गए और दुबारा प्रविष्टि वाले मतदाताओं को नियमानुकूल हटाने का निर्देश अपर समाहर्ता ने बीएलओ को दिया. मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, बीएलओ कोलेबिरा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-police-solved-the-case-of-mothers-killers-death-in-custody/">गिरिडीह
: पुलिस ने सलटा लिया मां के हत्यारे की कस्टडी में मौत का मामला ! 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/21rc_m_84_21082023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment