Simdega: कोलेबिरा में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी निकासी का मामला उजागर हुआ है. खाता धारी उत्तम किरण डांग के अकाउंट से दोपहर में यूपीआई के माध्यम से लगभग एक लाख रुपए की निकासी हुई. जब खाताधारक को पता चला तो वे बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक मैनेजर आनंद मशीह कोंगाड़ी को इसकी जनकारी दी. इसके बाद बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया. इसे भी पढ़ें– जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-why-shibu-hemant-are-shunning-local-policy-salkhan/">जमशेदपुर
: स्थानीय नीति से शिबू-हेमंत क्यों झाड़ रहे हैं पल्ला- सालखन इस मामले पर बैंक मैनेजर ने बताया कि आज के डेट में यूपीआई के माध्यम से खाता धारी के अकाउंट से राशि निकाली गई है. कहा कि जो यूपीआई के माध्यम से निकासी की गयी है उसकी जानकारी बैंक को नहीं होती है. वैसे बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. पीड़ित खाताधारक ने बताया कि उन्हें एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी हुई कि उनका पैसा अकाउंट से कट रहा है. वे तुरंत बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर को सूचित किया. वहीं इस मामले में खाता धारी के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें–व पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-homi-bhabha-cancer-hospital-in-mohali-amrita-hospital-in-faridabad/">पीएम
मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया [wpse_comments_template]
सिमडेगा: खाताधारक के अकाउंट से फर्जी निकासी, मामला दर्ज

Leave a Comment