Simdega: कोलेबिरा थाना में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इसमें रिटायर्ड चौकीदार सुदर्शन मुंडा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का अयोजन कोलेबिरा के थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने किया. साथ ही इस दौरान किचन सेट का भी उद्घाटन हुआ. इस समारोह में प्रखंड के सीओ हरीश कुमार मौजूद थे. सीओ ने कहा कि अपने विभाग से सेवानिवृत्त होकर कोई भी एक सदस्य जाता है तो जाने का दुख सभी को होता है. साथ ही इस बात की खुशी भी होती है कि वह अपने पूरे कार्यकाल को अच्छी तरह बिताया और अपने शेष जीवन को अपने परिवार के साथ बिताएगा. इसे भी पढ़ें– कोयला">https://lagatar.in/kolkata-coal-scam-cbi-again-in-action-mode-mamta-banerjees-minister-malay-ghatak-raided/">कोयला
घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा [wpse_comments_template]
सिमडेगा: कोलेबिरा थाना में विदाई समारोह का आयोजन

Leave a Comment