Search

सिमडेगा: कोलेबिरा में विदाई समारोह का आयोजन

Simdega: कोलेबिरा प्रखंड के बीआरसी भवन में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और शिक्षकों को विदाई दी गई. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा और जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार मौजूद थे. आयोजन समिति के द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत गीत, फूल वर्षा व ढोल मांदर के साथ स्कूली बच्चों ने नृत्य कर किया. इसके बाद पदाधिकारियों को मंच पर शिक्षकों ने माल्यार्पण, बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. स्थानांतरित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांतिमुनि तिर्की को पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में स्कूल की बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किये. वहीं शिक्षिकाओं ने संगीत प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-homi-bhabha-cancer-hospital-in-mohali-amrita-hospital-in-faridabad/">पीएम

मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया 
जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि प्रशासनिक सेवा हो या पुलिस सेवा हो या कोई भी अन्य सेवा हो, ज्ञान का प्रकाश सभी तक पहुंचाने का सिर्फ एक ही माध्यम है. वह है शिक्षक और शिक्षा. मौके पर शिक्षक नकुल, नंद, अजय, रेनू, भारती, सुजीत प्रसाद, लाल धन नायक, मुकुट गुड़िया, आशा, अरुण सिंह, मनोज भगत, शीतल समद वंशीधर, केदार पाढ़ी और किरण सुधा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-irfan-habib-is-a-goon-have-told-vc-criminal/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, इरफान हबीब गुंडे हैं… वीसी को कह चुके हैं क्रिमिनल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp