Simdega : सिमडेगा जिले में पिछले माह सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में डीसी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. डीसी कंचन सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं. डीसी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवान्त लाभ से संबंधित सभी देय पावनाओं का स्वीकृति पत्र भी सौंपा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
रिटायर शिक्षकों में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, मनी उरांव, धीरज कुजूर, जोसेफ खलखो, मेरी जसिन्ता बागे व मंजुला मिंज शामिल हैं. डीसी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इन शिक्षकों द्वारा दी गई सेवाएं समाज व जिले के लिए अमूल्य हैं. उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यों से कई पीढ़ियों के भविष्य को संवारा है, जिसके लिए जिला प्रशासन उनका आभारी है. मौके पर डीईओ, डीएसई सहित कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment