Search

सिमडेगा : 6 सितम्बर को होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

Simdega : ठेठईटांगर प्रखण्ड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे से रेड फुटबॉल क्लब राउरकेला और आदिवासी फुटबॉल क्लब बीरमित्रपुर के बीच खेला जाएगा. ठेठईटांगर प्रखण्ड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉक आउट अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच रविवार को सबडेगा फुटबॉल टीम और आदिवासी फुटबॉल क्लब बिरमित्रपुर के बीच खेला गया .खेल के दौरान प्रमुख विपीन पकंज मिंज, एवं अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खेल के निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2, गोल बराबरी पर रही. नियमानुसार पेनल्टी पुस में 4-3 से आदिवासी फुटबॉल क्लब ने सबडेगा फुटबॉल क्लब को पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश कर गया. निर्णायक की भूमिका रांची से आए छोटू मुंडा, जयंत उरांव, राजेंद्र कच्छप ने निभाया. खेल को सम्पन्न कराने में खेल समिति के सभी सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. खेल में शांति व्यवस्था बनाए रखने में ठेठईटांगर पुलिस की अहम भूमिका निभा रही हैं. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-students-studying-in-kashidas-upgraded-school-risking-their-lives/">सरायकेला

: काशीदा के उत्क्रमित विद्यालय में जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं विद्यार्थी [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp