Simdega: कुरडेग के होली फैमिली स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया. इस समारोह में डीसी अजय कुमार सिंह भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर अंतोनी अरुल राजा ने डीसी को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई. डीसी ने कहा कि शिक्षा जो स्कूलों में दी जाती है उसका कुछ उद्देश्य होता है. मौके पर उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष फोकस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों का कौशल का विकास करना है. यह लर्निंग का पाठ है. उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को घर से ही उनके चरित्र निर्माण करने की बात कही. मौके पर डीसी ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्सावर्धन किया. इस कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ सहित बच्चों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-met-those-who-lost-their-jobs-said-i-will-not-let-jobs-be-taken-away-sc-has-cancelled-school-appointments/">ममता
बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
सिमडेगा: धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव

Leave a Comment