Simdega : जिला सेवा दल के जिला मुख्य संघटक समरोम पोल टोपनो की अध्यक्षता में सेवा दल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर ध्वज बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मेन रोड स्थित स्वर्गीय रामनारायण सिंह रोहिल्ला के आवासीय कार्यालय में हुआ. इस मौके पर समरोम पोल टोपनो ने कहा कि सिमडेगा सेवा दल धीरे-धीरे मजबूती की ओर बढ़ रहा है. सेवा दल का लक्ष्य ही नर सेवा, नारायण सेवा का रहा है. देश के आपदा काल मे सेवा दल से जुड़े हुए कार्यकर्ता हमेश सेवा देते रहे हैं. इस अवसर पर महिला प्रदेश मुख्य संघटक फुलजेन्सिय बिलुंग, पीसीसी डेलीगेट कौशल किशोर रोहिल्ला, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, सत्ते रोहिल्ला, योगेश रोहिल्ला, टी टाँगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, संदीप नायक, प्रिंस, सीमा कुमारी, पूनम एक्का उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें :
अभिजीत">https://lagatar.in/sit-to-be-formed-to-prevent-scrap-theft-from-abhijeet-power-plant-pratul-shahdev/">अभिजीत
पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी रोकने के लिए हो एसआईटी का गठन : प्रतुल शाहदेव 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/jjjj-1-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment