Simdega : मकर संक्रांति पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से सिमडेगा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने गोयल स्टोर, राजू केशरी फल दुकान गडोदिया स्टोर सहित कई दुकानों में जांच की.
निरीक्षण के दौरान गोयल स्टोर व राजू केशरी फल दुकान से तिलकुट तथा गडोदिया स्टोर से गुड़ व खाद्य तेल के नमूने संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए, ताकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं शुद्धता की का पता चल सके. इसके साथ जिले के सभी मीट व मुर्गा दुकानों के संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपना लाइसेंस बनवा लें. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खुले में मांस की बिक्री करना पूर्णतः प्रतिबंधित है. इसका अक्षरशः पलन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment