Search

सिमडेगा: बोंगेरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Simdega: बोंगेरा में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. कोंबाकेरा पंचायत युवा संगठन के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड पार्टी जिला युवा अध्यक्ष संदेश एक्का ने किया. संदेश एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी यहां की संस्कृति और खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए पार्टी खिलाड़यों को हर संभव मदद कर आगे बढ़ा रही है. पार्टी खिलाड़ियों को मदद कर खेल को बढ़ावा देने में लगी है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी अच्छा खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़े. प्रतियोगिता के पहले दिन धंगरीनाचा फुटबॉल टीम और महुरछपर फुटबॉल टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस अवसर पर संजीत गुडिया, विश्राम कडुलना और बिलियम तोपनी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:

TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp