सिमडेगा वन प्रमंडल ने मोबाइल ऐप हमार हाथी और अर्थ इंजन का किया शुभारंभ

Simdega : 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिमडेगा वन प्रमंडल द्वारा दो नवीन मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की उपस्थिति में मोबाइल एप्लीकेशन हमार हाथी एवं अर्थ इंजन ऐप का शुभारंभ किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. ``हमार पाथी`` ऐप का उद्देश्य • हाथियों के विचरण एवं अवस्थिति की सतत जानकारी मोबाईल एप्लीकेशन आधारित हाथी विचरण निगरानी प्रणाली • लोगों के जान-माल की क्षति को न्यूनतम करना • विशेषतायें मोबाईल एप पर आधारित निगरानी • प्रणाली जन-साधारण के उपयोग हेतु विभाग के सर्वर से लिंक हाथियों के आगमन से ग्रामीण सचेत रहेंगे • हाथियों को मानव बसावटों से दूर रखने में मदद • हाथियों से लोगों को सतर्क, सचेत एवं सुरक्षित किया जा सकेगा ``अर्थ इंजन`` ऐप का उद्देश्य • हाथियों के विचरण एवं अवस्थिति का पूर्वानुमान लगाना • लोगों के जान-माल की क्षति को न्यूनतम करना • मोबाईल एप्प पर पूर्वानुमान आधारित सतर्कता प्रणाली • हाथियों के संभावित आगमन से ग्रामीण को सचेत करना • हाथियों को मानव बसावटों से दूर रखने में मदद हाथियों से लोगों को सतर्क, सचेत एवं सुरक्षित किया जा सकेगा
Leave a Comment