Simdega : उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने सिमडेगा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. मौके पर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तिरंगा फहराया गया, साथ ही साथ परेड का संचालन भी हुआ. उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य मंच की सजावट, जनप्रतिनिधियों और वीआईपी के लिए आरक्षित गैलरी एवं मीडिया गैलरी बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने विधि व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें :पाकुड़ : हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली
मौके पर कई पदाधिकारी रहे मौजूद
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जगा राष्ट्रप्रेम का जज्बा
Leave a Reply