दिन और रात के लिए अलग-अलग देना होगा बिजली बिल
alt="" width="600" height="340" />
सिमडेगा के लिए गर्व की बात- मनोज कोनबेगी
जैसे ही हॉकी खिलाड़ी बस से उतरी उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया. मौके पर उन्हें मिठाई भी खिलाई गई. अपने स्वागत से अभिभूत तीनों खिलाड़ियों ने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया और अपने खेल के अनुभव को बच्चों के साथ शेयर किया. छोटे-छोटे बच्चे उनसे बात कर काफी खुश थे. हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह जिला के लिए बहुत ही बहुत बड़ी उपलब्धि है. चैंपियन भारतीय टीम में पूरे भारतवर्ष से 18 खिलाडी थे जिनमें से हमारे सिमडेगा जिला के तीन खिलाड़ी थे. उन्होंने प्रदर्शन किया और टीम चैंपियन बनीं.alt="" width="600" height="340" />
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कोषध्यक्ष कमलेश्वर मांझी ,प्रतिमा तिर्की, राष्ट्रीय एम्पायर मनोज प्रधान, राजू मांझी, रामचंद्र मांझी, तीनो खिलाड़ियों के अभिभावक, हॉकी सिमडेगा संचालित हॉकी छात्रावास, हॉकी सेंटर, गोंडवाना खेल छात्रावास के काफी संख्या में बालक बालिका उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :सरायकेलाः">https://lagatar.in/seraikela-congress-keeps-seeking-life-support-from-regional-parties-deepak-prakash/">सरायकेलाःक्षेत्रीय दलों से प्राणवायु मांगती फिर रही कांग्रेस- दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]
Leave a Comment