Search

सिमडेगा: कोलेबिरा मुख्य पथ पर हाईवा दुर्घटनाग्रस्त, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

Simdega : सिमडेगा-कोलेबिरा मुख्य पथ पर फीकापानी के पास एक हाईवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में पत्थर चिप्स लदा हुआ था. दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति और लापरवाही बताया जा रहा है. यह वाहन विनोद कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया गया है. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/guidelines-issued-for-setting-up-industries-in-the-state-there-should-be-a-distance-of-100-200-meters-from-the-railway-line-and-river/">राज्य

में उद्योगों की स्थापना के गाइड लाइन जारी, रेलवे लाइन व नदी से होनी चाहिए 100-200 मीटर की दूरी

अवैध बालू लदा ट्रक जब्त

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/balu00.jpg">

class="aligncenter wp-image-1003037 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/balu00.jpg"

alt="fghdfhh" width="600" height="400" /> दूसरी ओर सिमडेगा के माइनिंग विभाग ने एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ क्षेत्र से माइनिंग विभाग ने एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने इस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जब्त ट्रैक्टर को लचरागढ़ पुलिस पिकेट में जमा कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें - नीरज">https://lagatar.in/neeraj-chopra-married-himani-mor-know-who-is-himani/">नीरज

चोपड़ा ने हिमानी मोर से की शादी, जाने कौन हैं हिमानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp