Simdega: सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटिकेल गांझुटोली में गुरुवार की रात शराब पीकर पति ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की. जिसके बाद पत्नी ने खुद का बचाव किया. जिसके बाद शराब के नशे में पति सिर के बल गिर गया. जिसके बाद उसे गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोलेबिरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें: Breaking">https://lagatar.in/chatra-encounter-between-police-and-tpc-militants-commander-avasve-ganjhu-escapes/">Breaking
: चतरा में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, बच निकला कमांडर आक्रमण गंझू [wpse_comments_template]
सिमडेगा: शराब पीकर पत्नी से मारपीट कर रहे पति चंद्रिका सिंह की मौते

Leave a Comment