Search

सिमडेगा : कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर

Simdega : शनिवार को कोलेबिरा प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत आमलोगों तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस के प्रखंड प्रभारी जमीर खान के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया था. मौके पर कहा गया कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को और राहुल गांधी के संदेश को आम जनता तक डोर टू डोर पहुंचाया जायेगा. कोलेबिरा प्रखंड के सभी बूथ, पंचायत के प्रभारी बनाए गए हैं. सभी मिलकर जोर शोर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-mischief-of-elephants-is-not-stopping-broke-the-house-and-ruined-the-crop/">चांडिल

: नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, घर तोड़ा व फसल को किया बर्बाद

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, महिला अध्यक्ष महिमा केरकेट्टा, श्यामलाल प्रसाद, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सूरीन, अध्यक्ष सुनील खड़िया, उपाध्यक्ष अनिल समद, जगजीत केरकेट्टा, अमृत डुंगडुंग, संतोष डुंगडुंग, पश्चिमी देशों मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाडी, जस्टिन लूगुन, अलोक केरकेट्टा, विनय केरकेट्टा, रवि गोप, पीटर टेटे, ऐरैन केरकेट्टा, अमर समद ग्रेस, जोजो सुनील डांग और सभी पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महिला कमेटी के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :महिला">https://lagatar.in/i-am-not-proud-to-be-a-woman-i-am-ashamed-renu-gopinath/">महिला

होने पर मुझे गर्व नहीं शर्मिंदगी है: रेणु गोपीनाथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp