पर दोस्ती के बाद कोडरमा पहुंची विदेशी लड़की, सरस्वती पूजा में हुई शामिल, बताया अनुभव
alt="" width="600" height="360" />
डीसी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
सहाय योजना के तहत जिलास्तरीय फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 14 वर्ष आयु वर्ग से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इसका उद्घाटन उपायुक्त सिमडेगा आर रॉनिटा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा जिला में 27 से 30 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. खेल के माध्यम से युवाओं के सपनों को उड़ान देने और खिलाड़ियों के भविष्य को आगे ले जाना इसका मुख्य लक्ष्य है. मौके पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह समेत कई कर्मचारी और खिलाड़ी मौजूद थे.alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें: राजभवन">https://lagatar.in/organized-mass-band-display-and-at-home-program-at-raj-bhavan/">राजभवन
में ‘सामूहिक बैंड डिस्प्ले’ और ‘एट-होम’ कार्यक्रम का आयोजन [wpse_comments_template]