Search

सिमडेगा : खरवागाढ़ा और तुरुपडेगा में ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं से जुड़ाव की जानकारी

Simdega : जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला पंचायत के खरवागाढ़ा राजस्व गांव में लीड्स संस्था के तत्वाधान में एसएचजी लिंकेज सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को महिला मेठ बनने और मनरेगा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा महिलाओं को आम बागवानी, पशु शेड आदि योजनाओं को लेकर आमदनी बढ़ाने और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी बताया गया. वहीं मनरेगा में 90 दिन से अधिक काम करने वाले मजदूरों को श्रम विभाग में निबंधन करने और श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कहा, साथ ही गांव के स्कूलों में महिलाओं से स्कूल में भागीदारी बढ़ाने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, गांव में हड़िया और शराब नहीं बनाने की अपील करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bhageria-foundation-honored-the-winning-players-of-taekwondo/">चक्रधरपुर

: ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को भगेरिया फाउंडेशन ने किया सम्मानित

आजीविका बढ़ाने पर जोर

वहीं टाटी पंचायत के तुरूपडेगा में लिंकेज सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को एकीकृत खेती करने, मुर्गी, बकरी, सुकर पालन करने और आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैंक लिंकेज करने और ऋण लेकर व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया. वहीं मनरेगा, राशन कार्ड, आवास, सामाजिक सुरक्षा से मिलने वाली योजनाओं को भी बताया गया. इस दौरान कोनमेरला पंचायत की उप मुखिया मगदली तोपनो, ग्राम सभा अध्यक्ष मनसिद्ध तोपनो, संस्था के कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, संस्था के कार्यकर्ता जोसेफ लुगुन और कलिंद्र प्रधान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mock-drill-done-in-lpg-plant/">बोकारो

: एलपीजी प्लांट में किया गया मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से बचने का सिखाया गया गुण [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp