कोलेबिरा प्रखंड के प्रेस क्लब में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने प्रखंड पदाधिकारियो के साथ की बैठक
Simdega: आसन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कोलेबिरा प्रखंड समिति और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुगड़ जड़िया ने आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया. मौके पर झारखंड पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद ने कहा कि हम सभी को मिलकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा. जिला से जो भी निर्देश आए उसका हमलोग को पालन करना है. इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम सभी को बूथ कमिटी को मजबूत करना होगा. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को बूथ और गांव तक पहुंचना होगा. इसके बाद झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष मतियश बागे ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि झारखंड पार्टी का विगत दिनों में मासिक बैठक नहीं हो रही थी, जिसके चलते जिला से लेकर बूथ स्तर तक संगठन कमजोर पड़ गया था. इसकी कुछ जवाबदेही मै भी लेता हूं. लेकिन जिला अध्यक्ष को भी बाकी पदाधिकारियों और सभी स्तर के पदाधिकरी का सहयोग चाहिए. आप सभी के सहयोग से सभी स्तर के कमिटी बना कर पूरे उत्साह के साथ चुनाव कार्य में लगने की आवश्यकता है. हर महीने में जिला स्तर और प्रखण्ड स्तर पर मासिक बैठक बुलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : बेटी की शादी के सपने को आग ने किया खाक
पूरी मजबूती से झारखंड पार्टी लड़ेगी चुनाव : एनोस एक्का
वहीं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव झारखंड पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी. इसके लिए हम सभी को आज से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. किसी भी पार्टी की रीढ़ उसका कार्यकर्ता होता है. आप सभी मेरे रीढ़ हैं. आपलोगो की ताकत के बदौलत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इसलिए आप सभी अभी से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर लीजिए. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा प्रखंड में झारखंड पार्टी संकल्प रैली कराएगी. सभी पंचायतों से हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुषों को इसमें लाना है. इसमें ही चुनाव में जीत का संकल्प लेकर बिगुल फूका जायेगा.
[wpse_comments_template]