Simdega : झामुमो नेताओं ने सिमडेगा के नए एसपी श्रीकांत एस खोटरे से मुलाकात कर बधाई दी है. झामुमो के सिमडेगा जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना व सचिव मो. सफीक खान ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से उनके कार्यालय में मुलकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
झामुमो नेताओं ने आशा व्यक्त की कि नए एसपी श्रीकांत एस खोटरे के नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनता को न्याय एवं सुरक्षा का भरोसा मिलेगा. इस मौके पर एसपी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में शांति, सौहार्द व कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment