Search

सिमडेगा: JPBCSC की बैठक, फुटबॉल टूर्नामेंट पर चर्चा

Simdega: जलडेगा प्रखंड के केलुगा भंडार टोली में झारखंड प्रदेश बिंझिया जाति खेल समिति (JPBCSC) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश खेल सचिव जोगेश्वर मांझी ने की. इसमें सुखदेव मंझी (जानोदा) और उपाध्यक्ष विश्वानाथ सिंह (टेकरा) शामिल हुए. इसमें झारखंड समिति का आगामी फुटबॉल टूर्नामेंट पर विमर्श किया गिया. बैठक में सामाज के मुद्रा कोष वृद्धि पर भी विमर्श किया गिया. मंच का संचालन सुलेन्द्र मंझी ने किया. इसे भी पढ़ें– बिहारः">https://lagatar.in/bihar-sumo-asked-nitish-how-will-good-governance-come-from-tainted-ministers/">बिहारः

सुमो ने नीतीश से पूछा- दागी मंत्रियों से कैसे आएगा सुशासन?
अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के लिए खेल जरूरी है. इससे शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है. यह पहचान बनाने और अपने राज्य का नाम रौशन करने का माध्यम है. बैठक में झारखंड प्रदेश खेल समिति अध्यक्ष सुखदेव मंझी, उपाध्यक्ष विश्वानाथ सिंह सचिव, जोगेश्वर मांझी, उपसचिव रवि मांझी, कोषाध्यक्ष सतीश नाग, उपकोषअध्य्क्ष सुलेन्द्र मांझी, राजा लछमन मांझी, किशन कुल्ला, प्रेमचंद मांझी, नारायण मांझी, संतोष गोंझू और हरिहर प्रधान सहित बिंझिया जाति के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– राज्य">https://lagatar.in/state-government-failed-on-every-front-betrayed-the-backwards-chandraprakash-choudhary/">राज्य

सरकार हर मोर्चे पर विफल, पिछड़ों को दिया धोखा: चंद्रप्रकाश चौधरी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp