Simdega : आदिवासी बालिका छात्रावास में पारंपरिक रूप से करमा त्यौहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम करमा देवता को न्योता दिया गया एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ स्थापित किया गया. उसके पाहन द्वारा करमा कथा वाचन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रोशन टेटे, सिमडेगा महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. तिरिया एक्का, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, प्रोफेसर प्रदीप लोहरा, उपस्थित थे. वहीं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर तिरिया एक्का ने सभी को आदिवासी परंपरा एवं संस्कृति को बचाते हुए आगे ले जाने का संदेश दिया. इस अवसर पर अजय एक्का ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की बात कही एवं आदिवासियों को संरक्षक बताया. इस कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रदीप लोहरा ने प्रकृति महापर्व करमा पर्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अधीक्षक प्रोफेसर रोशन टेटे द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम में आदिवासी बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष अनमोल तिर्की एंव छात्रावास के कुमुद डुंगडुंग, समीर कुजूर व अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/67-modular-toilets-built-at-a-cost-of-crores-in-dhanbad-city-35-are-not-even-open/">धनबाद
शहर में करोड़ों की लागत से बने 67 मॉड्यूलर टॉयलेट बेकार, 35 तो खुले ही नहीं [wpse_comments_template]
सिमडेगा : धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया करमा

Leave a Comment