Simdega: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने गुरुवार को शवदाहगृह निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह शवदाह गृह कोलेबिरा प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बूढ़ा महादेव मंदिर के पास कोलेबिरा डैम परिसर में बनेगा. लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग थी, जिसे पूरा कर विधायक ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प दोहराया. विधायक ने कहा कि जनता की हर मांग को पूरा करना मेरा दायित्व है. यह पवित्र कार्य मेरे हाथों से हो रहा है, जिससे मुझे आत्मिक संतोष मिल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में कोलेबिरा को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग उठाई. इस पर विधायक ने कहा कि बानो और जलडेगा प्रखंड की सहमति के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. बहुत जल्द प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेगा. समाजसेवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता रणधीर कुमार साहू ने बताया कि बूढ़ा महादेव मंदिर और कोलेबिरा डैम को राज्य सरकार ने पर्यटक स्थल का दर्जा दिया है. शवदाह गृह की मांग वर्षों से लंबित थी, जिसे विधायक ने गंभीरता से लिया. उन्होंने विधायक को जनता की ओर से धन्यवाद दिया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम, मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार, समाजसेवी रणधीर कुमार, मनोहर प्रसाद, कांग्रेस युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी राहुल कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग सहित कई गणमान्य व्यक्ति, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-research-was-shut-down-bjp-attacked-congress-and-asked-when-will-they-stop-their-propaganda-against-india/">हिंडनबर्ग
रिसर्च के बंद होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला, पूछा, भारत के खिलाफ अपना दुष्प्रचार कब बंद करेंगे? हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक ने किया शवदाह गृह का शिलान्यास

Leave a Comment