Simdega : कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी की आंख का बुधवार को रिम्स, रांची ऑपरेशन हुआ. रिम्स के डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रिम्स पहुंचकर उनका हालचाल जाना. ऑपरेशन के बाद विधायक कोनगाड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने निजी अस्पताल न जाकर सरकारी अस्पताल रिम्स में ऑपरेशन कराना उचित समझा. सभी चिकित्सकों की कुशलता से ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन के बाद वह बेहतर महसुस कर रहे हैं. उनहोंने रिम्स प्रबंधन के प्रति आभार जताया.
यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-hafizul-hasan-ansari-inaugurated-haji-hussain-ansari-computer-training-center/">मंत्री
हफिजुल हसन अंसारी ने किया हाजी हुसैन अंसारी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
Leave a Comment