Search

सिमडेगा : बोलबा थाना में शांति समिति की बैठक, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पहली खबर Simdega : बोलबा थाना में शान्ति समिति बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी अरुनिष रोशन ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो उन्हें बेझिझक होकर बताएं. उसका समाधान किया जायेगा. साथ पुलिस पदाधिकारी की ओर से भी किसी तरह की कोई शिकायत हो तो उसे भी बताएं. उस पर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए टेलमेट का जरूर प्रयोग करें. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है. 18 साल से कम उम्र के किशोरों को गाड़ी नहीं दें. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए पर्सनल कागजात किसी दूसरे को नही दें. जैसे बिजली बिल, ट्रैक्टर आदि के नाम पर लोग ठगी कर रहे हैं. यदि इस तरह के घटना होने पर 1930 नंबर पर फोन करें. नशाबन्दी के लिए ग्रामीण सहयोग करें. इसे भी पढ़ें:यातना">https://lagatar.in/preparation-to-bring-back-the-victim-of-torture-on-the-instructions-of-the-cm-the-team-will-go-to-gurugram-on-thursday/">यातना

की शिकार बच्ची को वापस लाने की तैयारी, सीएम के निर्देश पर गुरुवार को गुरुग्राम जाएगी टीम

यातायात नियमों के पालन की हिदायत

वहीं अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें. साइबर क्राइम से लोग बचें और कोई समस्या हो तो तुरंत सूचित करें. जमीन की समस्याएं हो बताएं. समस्या होने की संभावना हो हो उसे भी अग्रिम सूचित करें. वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने कहा कि बोलबा प्रखण्ड में पर्व त्योहार सभी लोग बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. इस मौके पर प्रमुख सुनीता केरकेटा, एएसआई सुमन कुमार, बीके सिंह, सुनील टोपनो, मुखिया शशिकला तिर्की, शांति देवी, स्नेहलता केरकेटा, बिनोद बड़ाईक, सुरजन बड़ाईक, जोगेंद्र माँझी, ललन माँझी, अल्बर्ट सोरेंग, कृष्णा प्रसाद, अंटोनी केरकेट्टा समेत कई लोग मौजूद थे. दूसरी खबर

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/tttt-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ओड़गा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. सूचना मिलते ही ओड़गा ओपी मनीष कुमार, एसआई प्रिंस मिश्रा, एएसआई प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान पतिअम्बा पंचायत के गट्टीगाढ़ा निवासी विजय होब्बो के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें:वैद्यनाथ">https://lagatar.in/vaidyanath-ram-said-khatiani-johar-yatra-will-be-held-in-latehar-including-historical-3-news-of-the-district/">वैद्यनाथ

राम ने कहा- लातेहार में खतियानी जोहार यात्रा होगी ऐतिहासिक समेत जिले की 3 खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp