Simdega : रविवार को सिमडेगा के बिरु में उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ की क्षेत्रीय बैठक केंद्रीय अध्यक्ष केदार मोहंती की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा क्षेत्र में उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ के क्षेत्रीय समिति का विस्तार एवं क्रियाकलाप को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. बैठक में संघ के केंद्रीय महासचिव संतोष पैत ने संघ के उद्देश्य एवं विचारों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमें आज संगठित होकर चलने की आवश्यकता है. इसीलिए पुरानी समिति को भंग कर नये समिति का निर्माण किया जा रहा है, ताकि समाज को नये सिरे से जोड़ा जा सके. मौके पर सिमडेगा जिला क्षेत्रीय समिति का गठन किया गया, जिसमें आचार्य विद्याबंधु शास्त्री को जिलाध्यक्ष, सुमंत बीसी, श्यामसुंदर आचार्य एवं नागेश्वर होता को जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र पंडा को जिला सचिव, सूरज बीसी एवं जितेंद्र पंडा को जिला उप सचिव एवं सुनील द्विवेदी को जिला कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयनित किया गया. इसे भी पढ़ें :
सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-grand-welcome-for-champion-daughters-on-homecoming/">सिमडेगा
: चैंपियन बेटियों की घर वापसी पर भव्य स्वागत मौके पर ये रहे मौजूद
बैठक में केंद्रीय समिति के संरक्षक केशव चंद्र पाणिग्राही, अध्यक्ष केदार मोहंती, महासचिव संतोष पैत, उपाध्यक्ष मुकेश पंडा, सुशील कुमार होता पप्पू, संतोष पंडा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदश्य नीरज पाढ़ी, सिमडेगा क्षेत्र के जयंत मिश्रा, केशव मिश्रा, विद्याबंधु शास्त्री, बसंत मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, नागेश्वर होता, धनंजय पाढ़ी, सुमंत बीसी, दिनेश्वर होता, गणेश पाढ़ी, भगवान पंडा, रविचंद्र देवघरिया, राजेश पंडा, अरुण पाढ़ी, रूपम मिश्रा, श्याम सुंदर होता, विद्याधर दास, थलदीप दास, जयंत बीसी एवं उत्कलीय ब्राह्मण समाज के कई सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shyam-bhatli-family-team-returned-to-the-city-after-visiting-char-dham/">जमशेदपुर
: चार धाम की यात्रा कर श्याम भटली परिवार की टीम लौटी शहर [wpse_comments_template]
Leave a Comment