Simdega : जिले के कोलेबिरा प्रखंड के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता अभियान के विषय पर चर्चा की गई. कार्यक्रम को विस्तृत रूप से करने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. कमेटी में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि को कमेटी के मेंबर के रूप में रखा गया है. गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने पर जोर दिया गया इसे भी पढ़ें–
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-news-lawyers-who-stayed-away-from-judicial-work-after-seven-days-the-water-crisis-is-over-read-five-news-including-review-of-jslps-works/">लातेहार
की खबरेंः न्यायिक कार्य से अलग रहे वकील, सात दिन बाद जलसंकट दूर, JSLPS के कार्यों की समीक्षा समेत पांच खबरें पढ़ें कार्यक्रम की समय सारणी
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोलेबिरा 7:40 राजकीय चिकित्सालय कोलेबिरा 7:50 प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा 8:10 एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कोलेबिरा 8:20 थाना परिसर कोलेबिरा 8:30 विद्युत अवर प्रमंडल 8:35 वनों के क्षेत्र पदाधिकारी प्रादेशिक प्रक्षेत्र कोलेबिरा 8:45 एसके बागे कॉलेज महाविद्यालय कोलेबिरा 8:50 पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय कोलेबिरा 9:00 सामाजिक वानिकी कोलेबिरा 9:10 जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा 9:15 पंचायत भवन कोलेबिरा 9:20 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कोलेबिरा 9:30 प्रखंड सह अंचल कार्यालय 9:50 कोलेबिरा स्टेडियम 10:30 बजे कार्यक्रम होगा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/mmmm-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें–
चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-uncle-of-the-main-conspirator-of-kamaldev-murder-case-arrested/">चक्रधरपुर
: कमलदेव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता का चाचा गिरफ्तार मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग,प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम, उप प्रमुख सुनीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन, सुनील खड़िया, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि चिंतामणी कुमार प्रखंड विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, प्रखंड विकास पधाधिकारी,अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो, कोलेबिरा पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment