Search

अखिल भारतीय शौंडिक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन, सिमडेगा के लोगों को दिया आमंत्रण पत्र

Simdega/Kolebira :  अखिल भारतीय शौंडिक संघ आगामी 24 सितंबर 2023 को रांची में राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन करेगा. इसको लेकर झारखंड प्रदेश संघ के लोग सिमडेगा पहुंचे और शौंडिक समाज के लोगों को आमंत्रण पत्र दिया. जिला शौंडिक संघ भी अपने-अपने प्रखंड में राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह को लेकर बैठक कर रहे हैं और इसकी जानकारी लोगों को दे रहे हैं. शौंडिक समाज के अभिषेक कुमार ने लगातार डॉट इन से इस कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.ताकि समाज का विकास हो और हर कार्य में समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-bihars-purnia-4-dead-6-serious/">बिहार

के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 6 गंभीर)

कोलेबिरा के महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को भी होगी बैठक 

बता दें कि रांची में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य भर से हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. वहीं समाज के लोगों को भी सम्मनित किया जायेगा. इसकी तैयारी राज्य स्तर पर पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर सोमवार 21 अगस्त को कोलेबिरा के महादेव मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जा सके. इसे भी पढ़ें : आरोग्यम">https://lagatar.in/free-bone-and-vein-disease-mega-camp-organized-on-august-21-at-arogyam-hospital/">आरोग्यम

अस्पताल में 21 अगस्त को नि:शुल्क हड्डी व नस रोग जांच शिविर का आयोजन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp