Simdega : झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण समिति के सभापति लोबिन हेम्ब्रम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर सदस्य कोचे मुंडा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. सभापति ने वन प्रमंडल विभाग समेत कई विभागों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने एनएच 143 के सड़क किनारे सूखे पेड़ की कटाई से संबंधित जानकारी ली. सूखे पेड़ की कटाई करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वर्तमान में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्य में कौन से पेड़ लगाये जा रहे हैं. इसकी जानकारी ली. जंगल में बनाए जा रहे चेकडैम के निर्माण कार्य के बारे में भी जाना. हाथी द्वारा किसानों के फसल क्षति मामले में लंबित केसों को तत्काल निपटारा का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :भाजपा नेताओं ने कहा- बाबूलाल करेंगे कमाल समेत गढ़वा की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ
कई विभागों की समीक्षा की गई
लोबिन हेम्ब्रम ने कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की. मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्राप्त आवंटन राशि की जानकारी ली. साथ ही जिले में संचालित छात्रावासों में आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. इसके अलावा उन्होंने श्रम, शिक्षा विभाग, सदर अस्पताल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण, महिला बाल विकास एवं उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :रांचीः अब बारिश में लोकल फॉल्ट बड़ी समस्या, कई क्षेत्रों में रहा पॉवर कट
मौके पर ये रहे मौजूद
बैठक में विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूनम कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, जिला नजारत उप समाहर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विशेश्वर मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.