इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-raj-bhavan-will-decide-the-future-of-vice-chancellor-of-bbmku/">धनबाद
: अब राजभवन ही तय करेगा बीबीएमकेयू के कुलपति का भविष्य
सिमडेगा: विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया लाह बीज का वितरण

Simdaega: सिमडेगा जिला के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में लाह बीज का वितरण किया. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में लाह खेती की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में कुसुम, बेर, पलाश सहित कई वृक्ष पाए जाते हैं जो कि लाह के लिए उपयुक्त है. उन्होंने किसानों से कहा कि इस तरह के वृक्ष अधिक से अधिक संख्या में लगाएं. इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आप लोगों को ट्रेनिंग भी कराई जाएगी जिससे आप लोगों की आय में वृद्धि हो सके.
Leave a Comment