Simdega : नेहरू कप जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा के एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पर 19 और 20 अगस्त को हुआ. इसमें जिले के सभी 10 प्रखंडों से तीन श्रेणी क्रमशः अंडर 17 बालक, अंडर-17 बालिका एवं अंडर 15 बालक वर्ग की विजेता विद्यालयों की टीम ने भाग लिया. विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त से 27 अगस्त तक खूंटी में होगी. इसे भी पढ़ें :नीतीश">https://lagatar.in/nitish-ji-stop-this-disaster-what-did-atal-ji-not-give-you-babulal/">नीतीश
जी इस अनर्थ को रोकिए, अटल जी ने आपको क्या कुछ नहीं दिया : बाबूलाल [wpse_comments_template]
सिमडेगा : नेहरू कप जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Comment