Simdega / Kolebira : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के जामटोली डॉन बॉस्को स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया. स्कूल पहुंचे अभिभावक को बच्चों की पढाई और स्कूल के संबंध में तथा नए सत्र में नामांकन से संबंधित जानकारी दी गई. इस मौके पर अभिभावक के साथ स्कूल के फादर जॉन कांडुलना, शशि मिंज, फादर रिक्टर, फादर मारकुश भुइयां मौजूद थे. डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान देने के लिए कोलेबिरा में स्कूल खोलकर आए हैं. हमारा मकसद सिर्फ पढ़ाई और अच्छा वातावरण तैयार करना है न कि पैसा कमाना. मौके पर अभिभावकों से बच्चों को घर पर भी पढ़ाई कराने और उसके व्यवहार पर ध्यान देने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : शादी के स्टेज पर पोज देना पड़ा महंगा, दुल्हन के हाथ में फटा गन, देखें डरावनी घटना का वीडियो
[wpse_comments_template]