alt="" width="600" height="400" /> सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक[/caption] इसे भी पढ़ें- छात्रवृति">https://lagatar.in/cm-approves-acb-investigation-into-scholarship-scam-and-embezzlement-of-government-funds/10010/">छात्रवृति
घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की ACB जांच को CM ने दी स्वीकृति एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी ईमानदारी पूर्वक कांडो का ससमय निष्पादन कर पीड़ितों को राहत दें. उन्होंने कहा किसी भी सुरत में अपराधी नहीं बचने चाहिए. अपराध छोटा हो या बड़ा सबके लिए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें. पुलिस की पहली प्राथमिकता अमन शांति बनाए रखना है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आम जनता के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने का करने की बात कही. साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिए. बैठक में डीएसपी शहदेव साह, एसडीपीओ राजकिशोर सहित जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे.
Leave a Comment