Search

सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, दिए गये जरुरी दिशा निर्देश

Simdega : जिले के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई. एसपी डॉ शम्स तब्रेज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में हाल के दिनों में घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ अमन चैन बहाल रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मी बेहतर तरीके से काम करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपराध नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाते रहें. उन्होंने कहा कि जिले में घटित कांडो का उदभेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करें. और सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी है. [caption id="attachment_10025" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/09d0d338-f104-4bcc-941c-ff216dffee51-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक[/caption] इसे भी पढ़ें- छात्रवृति">https://lagatar.in/cm-approves-acb-investigation-into-scholarship-scam-and-embezzlement-of-government-funds/10010/">छात्रवृति

घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की ACB जांच को CM ने दी स्वीकृति एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी ईमानदारी पूर्वक कांडो का ससमय निष्पादन कर पीड़ितों को राहत दें. उन्होंने कहा किसी भी सुरत में अपराधी नहीं बचने चाहिए. अपराध छोटा हो या बड़ा सबके लिए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें. पुलिस की पहली प्राथमिकता अमन शांति बनाए रखना है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आम जनता के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने का करने की बात कही. साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिए. बैठक में डीएसपी शहदेव साह, एसडीपीओ राजकिशोर सहित जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp