Search

सिमडेगा: सर्च अपरेशन पर निकली पुलिस ने छात्रों को दिया शिक्षा का ज्ञान

Jaldega / Simdega: जलडेगा प्रखंड अंतर्गत सर्च अभियान के दौरान नायाब चीज देखने को मिला. प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बरबेडा थाना प्रभारी, स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ समय बितया और स्कूल की समस्याओं को जाना. थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने स्वयं कक्षा एक, दो, तीन के बच्चों को पढ़ाया. वहीं एएसआई अंजन मंडल ने कक्षा आठवीं के बच्चों को और एसआई सुनील तोपनो ने बच्चों को स्टडी के कई टिप्स दिये. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/enrollment-form-in-ma-human-rights-will-be-available-in-ranchi-university-by-september-9/">रांची

विश्वविद्यालय में 9 सितंबर तक मिलेगा एमए मानवाधिकार में नामांकन फॉर्म

छात्रों के सवाल-जवाब से प्रभावित हुए पुलिस पदाधिकारी

पढ़ाई के दौरान बच्चों के सवाल जवाब से पुलिस पदाधिकारी काफी प्रभावित हुए. वहीं शिक्षक सुनिल कन्डुलना ने कहा कि विद्यालय में और गांव वालों को पेयजल की काफी समस्या है. लोग डाडी, कुआं के गंदे पानी पीने को मजबूर हैं. बता दें ग्राम बरबेडा उग्रवाद प्रभावित गांव में से एक है. इसे भी पढ़ें-2">https://lagatar.in/fogsy-east-zonal-conference-with-yuva-will-be-organized-in-ranchi-from-2-to-4-september/">2

से 4 सितंबर तक रांची में ‘फोग्सी ईस्ट जोनल कॉन्फ्रेंस विथ युवा’ का होगा आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp