Simdega : सिमडेगा सदर प्रखंड के टैंसेरा में नवनिर्मित श्री बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा टैंसेरा नदी से शुरू हुई. मौके पर वैदिक मंत्रोचार आचार्य शिवकुमार पाठक ने किया. सभी लोगों को सामूहिक रूप से जल लेकर संकल्प कराया गया, जिसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई. 8 किलोमीटर की लंबी कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद श्री बजरंगबली मंदिर पहुंची. इससे पूर्व हर हर महादेव और भगवा रंग के रंग में पूरा गांव रंग गया. सभी लोगों ने जय श्री राम… हर हर महादेव के नारे के साथ पूरा इलाका भक्तिमय हो गया.

इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : राहुल गांधी को दोषी ठहराने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
इसके बाद वहां पर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन नगर भ्रमण एवं कलश स्थापना शुरू हुई. आचार्य शिवकुमार पाठक सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं जबकि यजमान के रूप में ओमप्रकाश साहू सपत्नीक, सुभाष प्रसाद सपत्नीक, अनूप साहू सपत्नीक, यजमान की भूमिका निभा रहे हैं. श्री बजरंगबली मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को अधिवास पूजन प्रातः 7 बजे, अखण्ड हरिनाम प्रारंभ, देवता अभिषेक, भगवान का प्राण प्रतिष्ठा, आरती एवं प्रसाद वितरण संध्या काल में किया जाएगा. वही तीसरे दिन शनिवार को अखण्ड हरिनाम समाप्ति तत्पश्चात हवन पूर्णाहुति, आरती, प्रसाद वितरण के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम विकास संयोजक महेंद्र उपस्थित थे. रामरेखा धाम से साधु संत भी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजीत कुमार, जयशंकर प्रसाद, विकास प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, मुकेश प्रसाद, अदीद प्रसाद समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पिस्टल लेकर पहुंचा युवक धराया
