Search

सिमडेगा : कोलेबिरा मे निकाला गया मुहर्रम के नौवें तारीख पर जुलूस

Simdega : कोलेबिरा प्रखंड में मुहर्रम के नौवें तारीख पर जुलूस निकाला गया. या हुसैन का नारा लगाते हुए जुलूस में शामिल लोग गौस्या मस्जिद से कोलेबिरा स्थित अनजान शाह पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह तक गये. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप हृदयनाथ पांडे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कोलेबिरा, पुरुषोत्तम प्रसाद एवं विवेक कुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद वापस कोलेबिरा स्थित गौस्या मस्जिद जुलूस पहुंचा. इसे सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया, फलाहुल मुस्लिमीन के ओहदेदार और सभी मेंबर्स की अहम भूमिका रही. इधर जुलूस के दौरान पुलिस मुस्तैद दिखी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-punjab-police-reached-maithon-to-arrest-female-cyber-criminal/">धनबाद

: महिला साइबर अपराधी को पकड़ने मैथन पहुंची पंजाब पुलिस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp