Search

सिमडेगा: सदर अस्पताल में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित

Simdega: सदर अस्पताल में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि इसे टीबी मुक्त जिला बनाने में सबका सहयोग जरुरी है. उन्होंने कहा कि जिले से 2025 तक टीबी को दूर भगाना है. कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को युद्ध स्तर पर अभियान चलाते हुए टीबी मरीजों के पहचान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने समाजसेवी भरत प्रसाद की सराहना की. कहा कि सिमडेगा में भरत प्रसाद जैसे समाजसेवी हैं, जो हर वक्त स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समाजसेवी टीबी मुक्त सिमडेगा की दिशा में आगे बढ़ कर सहयोग देंगे तो निश्चित रूप से सिमडेगा 2025 तक टीबी मुक्त जिला बनेगा. डीसी ने भी भरत प्रसाद की सराहना की. कहा कि वे इलाके में अच्छा काम कर रहे हैं. सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि घर-घर जाकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टीबी के मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज किया जा रहा है. इसके तहत सभी सहिया बहनें डोर-टू-डोर जाकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. ताकि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त घोषित किया जा सके. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना, भूख में कमी आना, बलगम के साथ खून आना आदि टीबी के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से भी ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरुक किया जा रहा है. इस दौरान कई मरीजों के बीच पोषण किट बांटा गया. जिससे मरीज काफी खुश थे. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग

पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp