Search

सिमडेगा : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में पंजीकरण की समीक्षा की गई, लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर

Simdega : जेएनवीएसटी-2023 (कक्षा-6) हेतु पंजीकरण को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहनजी झा को विद्यालय के प्राचार्य बी पी गुप्ता ने पंजीकरण की असंतोषजनक स्थिति से अवगत कराया. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी से पहले प्रखंडवार पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. विद्यालय के जेएनवीएसटी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले के वैसे छात्र, जो किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं तथा निर्धारित उम्र-सीमा के अंतर्गत आते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें– भारत-">https://lagatar.in/india-sri-lanka-odi-virat-kohli-starts-the-year-with-a-century/">भारत-

श्रीलंका वन डे : विराट कोहली ने शतक के साथ की साल की शुरुआत

मेधावी छात्रों के नामांकन पर जोर

वहीं प्राचार्य बीपी गुप्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से आग्रह किया कि अपने स्तर से अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं ताकि कोई भी छात्र इस अवसर से वंचित न हो सके. बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, डॉ. सुमन कुमार सिंह (पीजीटी-जेएनवी), संजय टोप्पो (एसएसए-जेएनवी), योगेश कुमार वर्मा (सी.आई.सी. केंद्र प्रबंधक) मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rural-displaced-front-staged-a-sit-in-warned-of-intense-agitation/">धनबाद

: ग्रामीण विस्थापित मोर्चा ने दिया धरना, दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp