Search

सिमडेगाः लूटकांड का खुलासा:  7 अपराधी गिरफ्तार

Simdega: जिले के केरसई थाना अंतर्गत लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि केरसई थाना में एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल और मोटरसाइकिल के लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/capt-amarinder-singh-and-kejriwal-on-support-for-farmers-movement/9884/">किसान

आंदोलन के समर्थन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल के बीच ठनी

एसपी ने गठित की थी विशेष टीम

लूट मामले के उदभेदन के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी टीम में अनुसंधान के दौरान अभियुक्त अमित टोप्पो की गिरफ्तारी की. इसकी निशानदेही पर लूट का मोबाइल और मोटरसाइकिल बगीचा कुआं से बरामद किया गया. गिरफ्तार अमित की निशानदेही पर लूटकांड में शामिल सभी सात अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने लूट के आरोप में अमित टोप्पो, अंकित टोप्पो, हर्षित टोप्पो, गुलशन रोशन सचिन एवं सोनू खाखा को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि ये जिला पुलिस के लिए एक अच्छी सफलता है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp