Search

सिमडेगा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, नाटक का भी हुआ मंचन

Simdega : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीहरि वनवासी विकास समिति, रांची के प्रांतीय शिक्षा प्रमुख श्री सुभाष चंद्र दुबे जी तथा जिला निरीक्षक श्री दीनबंधु सिंह जी, विद्यालय प्रबंध कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष श्री रामकृष्ण महतो जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र साहू जी ने संयुक्त रुप सरस्वती माता, भारत माता तथा ओउम् के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सीया ग्रुप, सुरभि ग्रुप, कलावती ग्रुप ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. कक्षा नवम-दशम के भैया-बहनों ने बाल विवाह पर सुंदर नाटक का मंचन किया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-golmuri-circus-ground-durga-puja-pandal-construction-done-bhoomi-pujan/">जमशेदपुर

: गोलमुरी सर्कस मैदान दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का हुआ का हुआ भूमि पूजन https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/school-2-1-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" />

भैया-बहनों ने सबका मन मोह लिया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप सज्जा के नियमित कक्षा शिशु प्रवेश से भगवान श्री राम, कक्षा द्वितीय से भगवान श्री कृष्ण, कक्षा तृतीय से माता शबरी, कक्षा चतुर्थ से भगवान बिरसा मुंडा, कक्षा पंचम से भारत माता, कक्षा अष्टम से स्वामी विवेकानंद, कक्षा सप्तम से डॉ केशव बलिराम हेडगेवार तथा कक्षा अष्टम से महर्षि विश्वामित्र का रूप धर भैया-बहनों ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्री विनीत मित्तल जी तथा श्री नरेश शर्मा जी ने निभाया. विजेता भैया बहनों को बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य से मनोज प्रसाद, श्री आशीष बड़ाईक, श्री जितेंद्र पाठक, श्री ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, श्री मनोज कुमार, श्री पंकज किंड़ो, आचार्या श्रीमती गौरी देवी, सीमा कुमारी, सोनिया कुमारी, शारदा मिश्रा, चंपा मांझी, मीरा कच्छप, गीता कुमारी, सुषमा टोप्पो, सुलोचना कुमारी,  सीता कुमारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/delegation-of-rims-junior-doctor-association-met-minister-banna-gupta-demanded/">रिम्स

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का शिष्टमंडल मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला, रखी मांगें [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp