Search

सिमडेगा : बानो रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान बर्खास्त, फर्जी प्रमाण पत्र के कारण गयी नौकरी

Simdega : जिले के बानो रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान मोहम्मद इमरान को बर्खास्त कर दिया गया है. मोहम्मद इमरान पर फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी लेने के कारण बर्खास्त किया गया है. बता दें कि बर्खास्त आरपीएफ जवान मोहम्मद इमरान की नियुक्ति 1998-99 बैच में हुए थी. जिसके बाद वो बानो रेलवे स्टेशन पर तैनात थे. दस्तावेज जांच के बाद खुलासा हुआ कि उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त ली है. मामले का खुलासा होते ही आरपीएफ के अधिकारी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. मोहम्मद इमरान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले है. फिलहाल वो फरार चल रहे है. मोहम्मद इमरान को बर्खास्त किये जाने की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने दी है. इसे भी पढ़ें - बरही">https://lagatar.in/gas-cylinders-have-not-yet-reached-barhis-43-anganwadi-centers-maids-forced-to-cook-in-smoke/">बरही

के 43 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब तक नहीं पहुंचे गैस सिलेंडर, धुएं में खाना बनाने को मजबूर सेविकाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp