Search

Simdega : हॉकी चयन ट्रॉयल की अफवाह, जुटे ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी

Ranchi :  शुक्रवार सुबह यह अफवाह फैली कि सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम और अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हॉकी चयन के लिये ट्रॉयल शिविर का आयोजन किया गया है. इसके बाद सुबह से ही सिमडेगा, खूंटी, गुमला के युवकों का जमावड़ा उक्त दोनों स्टेडियम में लगने लगा. पूछने पर ग्रामीण इलाकों से आये युवकों ने बताया कि टाटा के लिये चयन शिविर लगने की बात कही गयी है, इसलिये चयन शिविर में हिस्सा लेने आया हूं. उनके हाथ में हॉकी के स्टीक और अन्य किट थे. इसे भी पढ़ें-सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-that-the-army-is-not-above-the-constitution-after-reprimand-the-decision-to-give-permanent-commission-to-women/">सुप्रीम

कोर्ट ने कहा, सेना संविधान से ऊपर नहीं, फटकार के बाद महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने का फैसला

खेल प्रशिक्षण केंद्रों से अनुरोध

इस सम्बधन में हॉकी सिमडेगा  के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि कुछ लोगों ने मुझे इसकी सूचना दी. इसके बाद मैंने जिला खेल पदाधिकारी को यह सूचना देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में खिलाड़ी हॉकी स्टेडियम पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बिना विज्ञापन या सूचना दिये चयन शिविर आयोजित नहीं किये जाते हैं. श्री कोनबेगी ने बताया कि मैंने खिलाड़ियों से बात की तो खिलाड़ियों ने कहा कि सिमडेगा जिला में टाटा के लिए ट्रायल है इसलिए हम लोग भाग लेने आए हैं. टाटा अकादमी हॉकी झारखंड से मान्यता प्राप्त इकाई है इसलिए वे वैगर लिखित सूचना के कोई भी ट्रायल नही करेंगे.  श्री कोनबेगी ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्रों या कोई भी संस्थान जो हॉकी खिलाड़ियों की ट्रेनिग के  ट्रायल लेना चाहते हैं उनसे मेरा अनुरोध होगा कि वे जब भी किसी तरह का ट्रायल करते हैं तो जिला प्रशासन ,हॉकी झारखंड और संबंधित जिला संघ  को अवश्य सूचित करें और अखबारों में भी जरूर विज्ञापन दें. इससे सभी लोग चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp