Search

सिमडेगा : संत अन्ना स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संत अन्ना पर्व सह विद्यालय दिवस

Simdega : संत अन्ना स्कूल लचरागढ़ में धूमधाम से संत अन्ना पर्व सह विद्यालय दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी , मुखिया लचरागढ़ जीरेन मड़की और सिस्टर शिशिलया केरकेट्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह में मोंटफोर्ट स्कूल, संत वियान्नी, संत अन्ना और संत दोमनीक कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. इस मौके पर संत अन्ना महागिजाघर में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि यह पर्व हमारे कलीसिया के लिए बहुत उत्साहवर्धक दिन होता है. जब हमारे धर्म सेवकों के द्वारा कलीसिया के लिए, समाज के लिए, मानवता के लिए अपने पूरे जीवन को न्योछावर कर देते हैं और उसका सुंदर परिणाम लोगों को दिखने लगता है. प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/25-17.jpg"

alt="" width="714" height="476" /> इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/bike-rider-husband-and-wife-died-after-being-hit-by-a-bus-son-serious/">कोडरमा

: बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp